संवाददाता, जामताड़ा झामुमो की ओर से सोमवार को बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सांसद नलिन सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो मुख्य रूप से शामिल हुए. अतिथियों ने बकरीद की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. सांसद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता का संदेश जाता है. उन्होंने सभी समुदायों के बीच बढ़ते आपसी मेल-जोल की सराहना की. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल, आनंद टुडू, असित मंडल, साकेत सिंह, इमरान अंसारी, सगीर खान, देवीसन हांसदा, चंचल राय, विजय राउत सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है