कुंडहित. जलमीनार से सोलर पंप की चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए कुंडहित पुलिस चोरी गये पंप को बरामद कर लिया है. वहीं चोरी कर बेचने वाले और पंप को खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया है. बीते 22 फरवरी की रात को बनकाठी गांव स्थित जलमीनार से बदमाशों ने सोलर पंप के साथ-साथ कंट्रोल मशीन एवं वायर की चोरी कर ली थी. वारदात को लेकर कुंडहित थाना में कांड संख्या 8/2025 दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कुंडहित पुलिस ने छानबीन के दौरान मुख्यालय स्थित बाघाशोला के रहने वाले अब्दुल अंसारी को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया. अब्दुल ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चकनयापाड़ा गांव में छापेमारी कर वहां से चोरी का पंप खरीदने वाले हुदुम राउत को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दोनों आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि जलमीनार में सोलर पंप की चोरी मामले में छानबीन के दौरान थाना क्षेत्र के बाघाशोला के रहने वाले अब्दुल अंसारी एवं बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चकनयापाड़ा गांव के रहने वाले हुदुम राउत को गिरफ्तार किया गया. कहा कि आरोपी अब्दुल अंसारी ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चकनयापाड़ा के रहने वाले हुदुम राउत को सोलर पंप कंट्रोल मशीन एवं वायर बेचा था. छापेमारी के दौरान हुदुम के घर से सोलर पंप, कंट्रोल मशीन एवं वायर बरामद कर लिया गया है. बहरहाल, जलमीनार मामले के उद्भेदन के बाद क्षेत्र के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. अब लोगों की उम्मीद बरमसिया मोड़ के दोनों घरों में हुई चोरी मामले के उद्भेदन पर टिक गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है