सफलता. जामताड़ा थाने की पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के महुलिदी गांव स्थित सोनाजुरी जंगल के पास में साइबर आरोपितों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इस क्रम में छह साइबर आरोपियाें को गिरफ्तार किया गया, जिसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के निमाडीह गांव के सहजाद अंसारी, रजाउद्दीन अंसारी व समीम अंसारी, तेतियाडीह गांव के गणेश रवानी, जामताड़ा थाना क्षेत्र के पाेसोई गांव के शंकर दास व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बरमुंडी गांव के जाफर सरीफ शामिल है. इन सभी के पास से 13 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 रूरल कियोस्क बैंकिंग कार्ड व 01 बाइक सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन कार्ड को जब्त किया गया है. इन सभी के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 29- 2025 दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. बताया कि ये सभी की अपराध की शैली गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों, ई- पेमेंट कंपनियों, उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी नंबर डालकर उपभोक्ताओं से कॉल प्राप्त कर उनकी आनी वाली समस्याओं का निबटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क जैसे मोबाइल शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर उनकी सारी बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता था. बताया कि गिरफ्तार सहजाद अंसारी साइबर अपराध थाना कांड संख्या 66-2022 के तहत जेल जा चुका है. ये सभी बिहार, प. बंगाल, यूपी व उड़िसा के लोगों से ठगी करता था. छपेमारी दल में इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी, एसआइ विनोद सिंह, एएसआइ स्टेनली हेंब्रम सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है