नारायणपुर. प्रखंड सभागार में सोमवार को आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता, जेइ संतोष यादव, बीपीओ अनामिका हांसदा, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद थे. प्रशिक्षण में आंगनबाड़ सेविकाएं, ग्रामीण जलसहियाओं ने भाग लिया. विदित हो कि जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाने, समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल है. इस अभियान का लक्ष्य 1 लाख से अधिक आदिवासी गांवों में 20 लाख से अधिक “परिवर्तनकारी नेताओं ” का एक कैडर तैयार करना है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण में सुधार लायेंगे. बताया गया कि राज्य मास्टर प्रशिक्षकों, जिला मास्टर प्रशिक्षकों और ब्लॉक स्तर के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो ग्रामस्तर पर कार्य करेंगे. यह अभियान समुदायों की भागीदारी पर बल देता है, जिससे वे स्वयं विकास की प्रक्रिया में सक्रिय हो सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

