प्रतिनिधि, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग एवं पीएम अभिम की समीक्षा हुई. इस अवसर पर 15वें वित्त आयोग से जिला परिषद अंतर्गत कार्यान्वित कार्यों, व्यय की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग से रही विभिन्न योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने प्राप्त राशि को खर्च करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को पंचायतों का अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया, ताकि पंचायतों भवनों का रंग-रोगन के अलावा कंप्यूटर सेट आदि सुदृढ़ किया जा सके. इसके अलावा सोलर पैनल लगाने के लिए जरूरी अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने क्रियाशील एवं अक्रियाशील सरकारी भवनों की सूची से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम अभिम), हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर जोर दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है