11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने चोरी के 700 लीटर पेट्रोल सहित टैंकर किया जब्त

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना अंतर्गत बरियारपुर में संचालित मंडल लाइन होटल में की गयी छापेमारी.

प्रतिनिधि, नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाना अंतर्गत बरियारपुर में संचालित मंडल लाइन होटल में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार और थाना प्रभारी मुराद हसन के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान प्रशासन सभी गैलन में बंद पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त किया है. वहीं होटल के समीप से ही तेल टैंकर संख्या जेएच 09बीई 5058 को भी जब्त कर थाना को सुपूर्द किया गया है. जानकारी के अनुसार एसडीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि बरियारपुर में संचालित लाइन होटल में पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी हो रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ अनंत कुमार ने नारायणपुर थाना प्रभारी के साथ छापेमारी की भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ और तेल टैंकर को जब्त किया. विदित हो जहां एक तरफ हाईवे पर इस गोरख धंधे के कारण इस कारोबार करने वाले जमकर फल फूल रहे थे. वहीं वाहन चालकों को मिलावटी तेल खरीदना पड़ रहा था. लोगों की माने तो हाइवे किनारे संचालित लाइन होटलों में अवैध कारोबार जमकर होता है. शराब भी परोसा जाता है. थाना प्रभारी मुराद हसन ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में मंडल लाइन होटल में छापेमारी की गयी. भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया. एक तेल टैंकर भी जब्त कर थाने लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel