13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान केवल विषय ही नहीं, बल्कि एक सोच है : प्राचार्य

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया.

जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने महान वैज्ञानिक डॉ सीवी रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विज्ञान संकाय के शिक्षक उपस्थित रहे. इनमें अर्चना कुमारी, पवनित कुमार, एनके भैया, एसके सिंह, आरएस पंडित, आरआर पांडेय और मंगल मरांडी थे. शिक्षकों ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में नये प्रयोग करने और नवाचार के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि एक सोच है, जो हमारे जीवन को नयी दिशा प्रदान करता है. उन्होंने छात्रों को डॉ सीवी रमन के योगदान के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि रमन प्रभाव की खोज ने भौतिकी के क्षेत्र में भारत को वैश्विक पहचान दिलायी. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक एमपी साह उपस्थित रहे. अर्चना कुमारी ने विज्ञान के सामाजिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला. जबकि पवनित कुमार ने छात्रों को अनुसंधान और खोज की भावना विकसित करने की सलाह दी. एनके भैया और एसके सिंह ने विज्ञान के प्रयोगात्मक पक्ष पर चर्चा की और छात्रों को प्रायोगिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना, नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाना और विज्ञान के महत्व को समझाना था. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी ने विज्ञान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel