ePaper

प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न

25 Jan, 2026 8:16 pm
विज्ञापन
प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न

ग्रामीण युवाओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा को बैंड बाजा के साथ अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी. प्रतिमा को गांव का भ्रमण कराया गया.

विज्ञापन

फोटो – 11 प्रतिमा विसर्जन में शामिल छात्र. प्रतिनिधि, नाला प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित की गयी मां सरस्वती की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया जा रहा है. ग्रामीण युवाओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा को बैंड बाजा के साथ अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी. प्रतिमा को गांव का भ्रमण कराया गया. महिलाओं ने पान पत्ता, धान, दुर्वा सिंदूर आदि से शृुंगार किया. अगले साल फिर से आना मां के साथ अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी. इस दौरान युवा वर्ग जमकर झुमे. तालाब एवं नदियों में विसर्जन किया गया. विसर्जन के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. छात्रों ने मां सरस्वती को दी भावभीनी विदाई कुंडहित. मां शारदे की पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार की सुबह कुंडहित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने विसर्जन जुलूस निकालकर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया. जुलूस के दौरान स्कूली बच्चे नाचते-गाते, देवी के जयकारे लगाते और आस्ते बछर आबार होबेक के नारों के बीच उत्साह के साथ विसर्जन स्थल तक पहुंचे. वहां विधि-विधान से प्रतिमा का विसर्जन संपन्न कराया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक भजहरी मंडल, सहायक शिक्षक समीर किशोर पाल, सुधीर सेन, शिखा चौधरी, निमाई मंडल, गोपीनाथ मंडल, जगबंधु फौजदार, जीवन माजी, नदिया नंद, सुबोध कर, झुंपा मंडल, मालती मुर्मू, धनंजय मंडल, सुभाष रजक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
JIYARAM MURMU

लेखक के बारे में

By JIYARAM MURMU

JIYARAM MURMU is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें