गांधी मैदान सज धज कर तैयार, मंत्री डॉ इरफान अंसारी करेंगें झंडोत्तोलन

इस अवसर पर गांधी मैदान के मंच से मंत्री जिले की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता से साझा करेंगे.
फोटो – 17 सज धज कर तैयार मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान संवाददाता, जामताड़ा गणतंत्र दिवस को लेकर जामताड़ा के मुख्य समाराेह स्थल गांधी मैदान सज धज कर तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी गांधी मैदान के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज को फहरायेंगें. इस अवसर पर गांधी मैदान के मंच से मंत्री जिले की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता से साझा करेंगे. मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कर्मचारी सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया जायेगा. विभिन्न विभागों के द्वारा गांधी मैदान में झांकियां निकाली जायेंगी. गांधी मैदान के अलावा समाहरणालय, पुलिस लाइन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल अधिकारी कार्यालय, उपायुक्त आवास और पुलिस अधीक्षक आवास सहित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा दी जाने वाली सलामी और परेड की तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही है. इधर, जिले के अन्य सरकारी विभागों में भी झंडोत्तोलन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. सभी विभागों में झंडोत्तोलन वाली जगह की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर झंडा पताका आदि से सजावट की गयी है. जमीन पर रंगोलियां बनायी जा रही है. शहर की सड़कों की भी सफाई जोर-शोर से की जा रही है. जगह-जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. जिले के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों और संस्थानों में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. बच्चों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं जेबीसी प्लस 2 स्कूल, जामताड़ा में सोमवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




