स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से सराबोर हुआ जामताड़ा

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया.
जामताड़ा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को समाज कल्याण समिति, जामताड़ा के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजित कुमार सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रीना कुमारी उपस्थित रहीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा शहर के विभिन्न डांस ग्रुप्स एवं एकेडमियों के कलाकारों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सेंट एंथोनी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, नेशनल एकेडमी, ज्ञानोदय विद्या निकेतन, डीएवी सहित कई विद्यालयों और डांस एकेडमियों की प्रस्तुतियां सराही गईं. डांस प्रतियोगिता के विजेताओं व प्रश्नमंच एवं चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने राष्ट्रीय पर्वों के महत्व पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




