जामताड़ा. सीएचसी में शुक्रवार को टीबी मुक्त भारत बनाने को काम करने वाली सहियाओं की टीम को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रोग्राम कुल 100 दिन का है. सहिया एवं सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत एएनएम एवं सीएचओ को प्रशिक्षण एमपीडब्ल्यू मनोज तिवारी ने दिया. बताया कि इस प्रोग्राम के तहत सहिया अपने कार्यक्षेत्र में डोर टू डोर जाकर घर के सभी सदस्यों का सर्वे करेंगी. उनका नाम सर्वे रजिस्टर में लिखने के पश्चात वैसे व्यक्ति का पहचान करेंगी जो टीबी के संभावित मरीज हैं. वैसे व्यक्ति में डायबिटीज, धूम्रपान, शरीर से कमजोर व्यक्ति, शराबी एवं पिछले 5 वर्षों से टीबी का मरीज रह चुके इन सभी लोगों का टीबी का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब में भेजना सुनिश्चित करेंगी. मौके पर एमपीडब्ल्यू प्रवीण कुमार, रूपेश कुमार, कालीपद दास, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रणधीर शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है