जामताड़ा. राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने शुक्रवार को जामताड़ा का दौरा किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले समय में झारखंड के सरकारी विद्यालयों को बंद करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां सरकारी विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर है. वहीं निजी विद्यालयों में एडमिशन शुल्क और मासिक फीस लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे आम गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठित होकर जनता के बीच जाएं और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खुलासा करें. प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि जनता के सवालों को मजबूती से उठाना ही पार्टी का लक्ष्य है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जागरूकता फैलाने और एकजुटता बनाए रखने का संदेश दिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजद के जिला संयोजक सह पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और लगन के साथ संगठन और जनता की सेवा कर रहे हैं. आगे भी उसी निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे. मौके पर प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार स्नेही, सतपाल यादव, अशोक चौधरी, डॉ नंद कुमार यादव, शत्रुघ्न पंडित, अर्चना देवी, विजय यादव, निरंजन महतो, नगर अध्यक्ष राजेश महतो, मिहिजाम नगर अध्यक्ष उमाशंकर यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

