26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमिकों को करें निबंधित, जॉब प्लेसमेंट दर में लाएं सुधार : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास तथा उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा हुई.

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास तथा उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा हुई. डीसी ने संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, प्रवासी श्रमिकों का निबंधन, निबंधित लाभुकों को मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृत्ति योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/ दुर्घटना सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों के संदर्भ में जानकारी ली. उन्होंने श्रमिकों के कम निबंधन पर नाराजगी जताते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. ड्राइव चलाकर 1 लाख 50 हजार श्रमिकों को निबंधित करने का निर्देश दिया. जिला नियोजनालय में निबंधित युवाओं की संख्या, रोजगार मेला का आयोजन, स्थानीय को रोजगार, लाइब्रेरी फैसिलिटी, कौशल विभाग के तहत युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों, बिरसा योजना एवं करियर काउंसलिंग की समीक्षा की. उन्होंने नियोजनालय में बेरोजगार युवक-युवतियों के निबंधन को बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. स्किल डेवलपमेंट के तहत यहां के युवाओं को नये एवं रोजगारपरक ट्रेड में प्रशिक्षित करने के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कौशल विकास अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण उपरांत जॉब प्लेसमेंट की समीक्षा की. शत-प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित करने काे कहा. जॉब प्लेसमेंट दर कम होने के कारण नाराजगी जतायी. इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. पीएमइजीपी, पीएमफएमइ, पीएम विश्वकर्मा के तहत प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. इसमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू, श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार साह सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel