संवाददाता, जामताड़ा जेबीसी जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में सोमवार को दुमका प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा काे समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. इस अवसर पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार व झारखंड मुफस्सिल लिपिक मोर्चा ने किया. इस अवसर पर आरडीडीएच डॉ का प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी व लिपिक मोर्चा के राज्याध्यक्ष रजनीश कुमार झा, उपाध्यक्ष हर प्रसाद मरीक ने स्वागत किया. स्वागत भाषण शिक्षक रणधीर पांडेय ने दिया. प्रभारी प्राचार्य ने डॉ झा के साथ बिताये समय के अनुभव को साझा किया. डॉ जीके झा ने सभी शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को अपने दिल में रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि, अगर शिक्षक एक बच्चे को योग्य बनाते हैं, तो उसकी कई पीढ़ी व्यवस्थित जीवन जीने लायक हो जाती है. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया एवं मंच संचालन पीजीटी शिक्षक उमेश चन्द्र मिश्र ने किया गया. बता दें कि डॉ गोपाल कृष्ण झा लंबे समय तक जामताड़ा में डीइओ के रूप में काम किये हैं. मौके पर विद्यालय के शिक्षक एबीमाइल टुडू, विमल दे, नेपाल दत्ता, जैनुल अंसारी, विजयानंद तिवारी, अशोक कुमार, डॉ हृदयानंद सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे. —————————————– आरडीडीएच को दी गयी विदाई, किया गया सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है