कुंडहित. कुंडहित स्थित सिंचाई परिसदन में जविप्र दुकानदारों के बीच 4जी ई-पॉश मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी, बीडीओ जमाले राजा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नाला व कुंडहित के कुल 166 पीडीएस दुकानदारों को 4जी ई-पॉस मशीनें दी गयी. विस अध्यक्ष ने कहा कि 2जी ई-पॉश मशीन के कारण नेटवर्क की समस्याएं उत्पन्न हो रही थी, जिससे पीडीएस दुकानदारों को राशन वितरण में परेशानी होती थी. वितरण नहीं हो पाने पर दुकानदारों को दंडित भी होना पड़ता था. इस समस्या को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया और 4जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि 4जी ई-पॉश मशीन से राशन वितरण में काफी सहूलियत होगी. दुकानदारों को पूर्व की तरह कमीशन मिलता रहेगा. साथ ही भविष्य में कमीशन बढ़ाने का भी निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. उन्होंने कहा कि वर्षों से पीडीएस दुकानदार असुविधाओं के बीच कार्य कर रहे थे, लेकिन हेमंत सरकार उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले समय में राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक सरल व सुगम बनाया जायेगा. कहा कि हमारी सरकार क्षेत्रवाद मुद्दों को पहचान कर उनके निदान की दिशा में लगातार प्रयास है, जिसका फलाफल क्षेत्र की जनता को मिल रहा है. इस दौरान कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा धर ने कुंडहित को बाईपास करने, पहाड़गोड़ा को पार्क बनाने एवं सिंह वाहिनी मंदिर को सौंदर्यीकरण करने के दिशा में विस अध्यक्ष से आग्रह किया. कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रफीक हुसैन ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, ऑफिसर हेंब्रम, कुतुबुद्दीन खान, शरम मंडल, समर माझी, जयश्वर मुर्मू, मनोरंजन सिंह, भजहरी मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

