जामताड़ा. विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी एंड स्पेशल एजुकेशन सेंटर की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, दुलाडीह में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में छात्राओं एवं शिक्षकों के बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और बीएमआई की जांच की गयी. डाइट चार्ट, फिजियोथैरेपी परामर्श दी गयी. विद्यालय परिसर में इंटर हाउस खेल प्रतियोगिता हुई, जिसमें कैरम, हॉकी, योग, शतरंज, 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ शामिल है. विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. हॉकी में रेड टीम विजेता रही. विजेता प्रथम सनकी कुमारी, द्वितीय प्रमिला टुडू, तृतीय लखीरानी मरांडी. शतरंज में प्रथम रश्मि, द्वितीय संपा मंडल. योग में जनाब खातून ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 100 मीटर दौड़ में प्रथम हिना कुमारी, द्वितीय अनीस हजार्ड, तृतीय सरस्वती किस्कू. 200 मीटर दौड़ में विजेता पूनम हांसदा, अंजली राय और स्वामी मुर्मू रहे. हीलिंग हैंड फिजियोथैरेपी सेंटर के निदेशक डॉ. भास्कर चंद ने कहा कि नियमित व्यायाम और फिजियोथैरेपी न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि चोटों से बचाव और जीवनशैली को संतुलित बनाने में भी सहायक हैं. मौके पर अध्यापिका रश्मि, जिला कैरम संघ के सचिव सूरज कुमार पासवान, फिजियो सोमनाथ, फिजियो खुशबू, शिवराम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

