फतेहपुर. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर अवसर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष जलालउद्दीन अंसारी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी हमेशा राष्ट्रहित के कार्यों को आगे बढ़ाते थे. उनकी गतिशीलता के लिए उन्हें याद किया जायेगा. कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी के दूरदर्शिता के प्रति कृत संकल्पित है. मौके पर इसाद अली, इस्लाम अंसारी, हियात मियां, मुरताज अंसारी, इमरान अंसारी, अरुण कुमार मंडल, मजबुल अंसारी, हिदायत मियां, जय प्रकाश, नारायण पंडित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

