9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा को लेकर वाहनों पर लगाए जा रहे हैं रेडियम रिफ्लेक्टर

फतेहपुर. फतेहपुर थाना गेट के समीप बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लाइट लगाये जा रहे हैं.

प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर थाना गेट के समीप बुधवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लाइट लगाये जा रहे हैं. वहीं वाहन मालिकों को फायर सिलेंडर व प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराये गये. डीटीओ प्रवीण चौधरी के निर्देश पर यह मासिक अभियान मंगलवार से शुरू हुआ है. अभियान का उद्देश्य अंधेरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है. वाहन सुरक्षा साइट इंचार्ज रवि गुप्ता ने बताया कि दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर स्टिकर चिपकाए जा रहे हैं. इसके लिए वाहन मालिकों से क्रमशः 50, 100 और 300 रुपये शुल्क लिया जा रहा है. साथ ही फायर सिलेंडर और प्राथमिक उपचार पेटी भी सशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पूरी तरह स्वेच्छा पर आधारित है. वाहन मालिक चाहें तो अपने वाहन पर रिफ्लेक्टर और सुरक्षा उपकरण लगवा सकते हैं. यदि रिफ्लेक्टर स्टिकर उखड़ जाए या फायर सिलेंडर व प्राथमिक उपचार किट समाप्त हो जाए, तो दो माह के भीतर इसे दोबारा लिया जा सकता है. इसके लिए दोबारा शुल्क नहीं देना होगा. वाहन मालिक को पहले से दी गयी रसीद दिखानी होगी. यह सामग्री झारखंड के किसी भी जिले में मान्य रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel