7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लस टू उवि में बन रहे अतिरिक्त कमरे की गुणवत्ता पर उठे सवाल

नारायणपुर. प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में लगभग 44 लाख रुपये की लागत से आइटीडीओ, जामताड़ा के सौजन्य से अतिरिक्त कक्षों का निर्माण जारी है.

प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में लगभग 44 लाख रुपये की लागत से आइटीडीओ, जामताड़ा के सौजन्य से अतिरिक्त कक्षों का निर्माण जारी है. निर्माण की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों में सवाल उठने लगे हैं. जानकारी के अनुसार, विद्यालय परिसर कुल छह कमरे बनाए जा रहे हैं, जो दो मंजिला है. लेकिन निर्माण में उपयोग की सामग्री की गुणवत्ता को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि रेलिंग निर्माण में स्थानीय बांग्ला ईंट का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर का है. ईंटों की मजबूती कम होने के कारण भविष्य में भवन के स्थायित्व पर खतरा हो सकता है. यह विद्यालय प्रखंड का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है, जहां सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. निर्माण में लापरवाही की गयी, तो आने वाले वर्षों में बच्चों की सुरक्षा में गंभीर समस्या बन सकती है. लोगों ने उच्च पदाधिकारियों से निर्माण की जांच कराने की मांग की है. इस संबंध में जेइ भास्कर राज से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार ही हो रहा है. यह भी कहा कि सारी बातें मीडिया में साझा नहीं किया जा सकता. यदि किसी को विस्तृत जानकारी चाहिए, तो विभाग से संपर्क किया जा सकता है. संवेदक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि निर्माण पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel