10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्हताधारी कर्मियों को एसीपी, एमसीपी का लाभ प्रदान किया जाए : संघ

झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सिविल सर्जन को ज्ञापन दिया. कहा कि जिले में कार्यरत कर्मचारियों की कुछ समस्याएं हैं, जिनपर विचार कर आवश्यक कार्रवाई अपेक्षित है.

संवाददाता, जामताड़ा. झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा जामताड़ा की ओर से सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन से मुलाकात कर कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से अवगत कराया गया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला सचिव राजेन कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कार्यरत कर्मचारियों की कुछ समस्याएं हैं, जिनपर विचार कर आवश्यक कार्रवाई अपेक्षित है. कहा कि अर्हताधारी कर्मियों को एसीपी, एमसीपी का लाभ प्रदान किया जाए. माह में एक तारीख तक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामताड़ा में कार्यरत एनएचएम कर्मियों को पिछले तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण कर्मी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. दो दिनों के अंदर भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, अन्यथा कर्मी आंदोलनात्मक कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे. जिला मुख्यालय कार्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. साथ ही शौचालय में पानी की सुविधा सहित अन्य आवश्यक कार्य जानकारी दिये जाने के बावजूद नहीं कराया गया है, जो अत्यंत ही दुखद विषय है. इसे यथाशीघ्र कराया जाए. इसके अलावा कई मांग संघ की ओर से की गयी, जिस पर सिविल सर्जन ने यथाशीघ्र सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया है. मौके पर बैजू झा, अरविंद प्रसाद, नवल कुमार सिंह, पंकज मंडल सहित अन्य थे.

एएनएम ने नियमित मानदेय देने की मांग की :

जामताड़ा.

प्रखंड में कार्यरत एएएम ने एमओआईसी डॉ निलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि एएनएम का तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. कहा कि नियमित मानदेय प्राप्त नहीं होने के कारण एएनएम काे आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जीवन और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन प्रभावित हो रहा है. मौके पर रोमा दां, फुलवंती कुमारी, रीना कुमारी सहित अन्य ने मानदेय भुगतान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel