23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजना स्थल पर लगाएं बोर्ड, वरना होगी कार्रवाई : लोकपाल

नारायणपुर. प्रखंड के रूपडीह पंचायत में संचालित विभिन्न मनरेगा योजनाओं का बुधवार को मनरेगा लोकपाल संजय कुमार उपाध्याय ने भौतिक सत्यापन किया.

नारायणपुर. प्रखंड के रूपडीह पंचायत में संचालित विभिन्न मनरेगा योजनाओं का बुधवार को मनरेगा लोकपाल संजय कुमार उपाध्याय ने भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने मीरगा गांव में आम की बागवानी को देखा. लोकपाल ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम आम की बागवानी योजना इस क्षेत्र में काफी सार्थक सिद्ध हो रही है. अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ लें. यह पंचवर्षीय योजना तो जरूर है, लेकिन भविष्य में लाभुकों के लिए वरदान साबित होगा. आम बेचकर उनकी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. इसके अलावा उन्होंने मनरेगा सिंचाई कूप, तालाब, डोभा और भूमि समतलीकरण योजनाओं का भी भौतिक सत्यापन किया. लोकपाल ने कहा कि ऐइ और जेइ मनरेगा की योजनाओं का स्थल निरीक्षण के बाद ही मास्टर रोल निर्गत करें. नियमित रूप से योजनाओं का निरीक्षण होना चाहिए, ताकि इसमें प्रदर्शित हो. मनरेगा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना का बेहतर रूप से संचालन करना काफी जरूरी है. कार्य स्थल पर अनिवार्य रूप योजना पट्ट लगाएं. वहीं मनरेगा लोकपाल ने रूपडीह पंचायत भवन कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने रोजगार सेवक से मनरेगा के सेवेन रजिस्टर का अवलोकन किया. कहा कि इसका नियमित रूप से संधारण काफी आवश्यक है. मनरेगा कार्यों के सभी दस्तावेज पंचायत कार्यालय में होनी चाहिए. पंचायत सचिव भी मनरेगा योजनाओं के भुगतान से पहले सत्यापन जरूर कर लें. मौके पर जेई जीतेन्द्र टुडू, मुखिया कृष्णा सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने वाले जनसेवक के निलंबन पर आपकी क्या है प्रतिक्रिया?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel