नारायणपुर. प्रखंड के गम्भरीयाटांड गांव में हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 501 कन्याएं एवं महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा गम्भरीयाटांड़ मंदिर प्रांगण से निकल कर नावाडीह मोड़ होते हुए रजिया नदी घाट पहुंची. नदी घाट पर मुख्य पुरोहित संतलाल पांडा, मुन्ना मिश्रा, राम पाठक, चंदन मिश्रा एवं वरुण मिश्रा आदि की टोली व मुख्य यजमान एनु पंडित ने धर्मपत्नी के साथ कलश पूजन किया. समस्त तीर्थ नदियों के आह्वान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भराया गया. श्रद्धालुओं के गगनभेदी जय श्री राम, हर-हर महादेव के जयघोष नदी घाट पर गूंज रहे थे, जिससे वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. नदी से जल उठाने के बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर वापस पहुंची. पुरोहितों ने कलश यात्रियों को मंडप प्रवेश कराया गया. यज्ञ स्थल को भगवा ध्वज से पाट दिया गया है. कलश यात्रा में मुखिया दिलीप बास्की, थाना प्रभारी मुराद हसन शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है