जामताड़ा. भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन की बैठक फुलजोड़ी गांव में हुई. अध्यक्षता प्रजापति समाज के रमेश पंडित ने की. बैठक में मंत्री डॉ इरफान अंसारी व डीसी रवि आनंद के माध्यम सरकार को माटी कला बोर्ड गठन के लिए मेमोरेंडम दिये जाने की चर्चा हुई. प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष भागीरथ पंडित ने बताया कि झारखंड आंदोलन एवं झामुमो के साथ प्रजापति समाज का हमेशा जुड़ाव रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं सरकार प्रजापति समाज को हासिये पर रखा गया है. पूर्व की सरकार ने बोर्ड का गठन तो किया था, परंतु किसी प्रकार की राशि उपलब्ध नहीं कराई गयी थी. वर्तमान सरकार आई तो बोर्ड को निरस्त कर दिया. सरकार से यही मांग है कि प्रजापति समाज के उत्थान एवं उन्मूलन के लिए बोर्ड का गठन किया जाए. उनमें राशि भी उपलब्ध करायी जाय. नहीं तो बाध्य होकर सरकार के विरुद्ध आंदोलन करना पड़ेगा. बैठक में हराधन पंडित, काजल पंडित, अवध पंडित, बादल पंडित, उज्ज्वल पंडित, संतु पंडित आदि मौजूद थे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

