एल्डर्स क्लब में झारखंड राज्य पेंशनर समाज का हुआ सम्मेलन कुंडहित. कुंडहित स्थित एल्डर्स क्लब में झारखंड राज्य पेंशनर समाज का जिला सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में एसी पूनम कच्छप, डीआइओ संतोष कुमार घोष, बीडीओ जमाले राजा, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल एवं प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सुकदेव माजी, प्राचार्य जगदीश मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई. स्वागत अध्यक्ष मिहिर कुमार पान ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया. जिला सचिव चंडीदास पुरी ने विगत तीन वर्षों के गतिविधियों व आय-व्यय का विवरण सभा के समक्ष रखा. अतिथियों ने पेंशनर समाज की सक्रिय भूमिका की सराहना की. पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. राज्य कमेटी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में वासुदेव गोस्वामी एवं त्यागी उपस्थित रहे. सम्मेलन में जिले भर से 100 से अधिक पेंशनर प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं एसी पूनम कश्यप ने पेंशनरों के बीच फल एवं केक का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. सम्मेलन के दौरान आगामी सत्र के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें प्रदीप चक्रवर्ती को अध्यक्ष, मोहनलाल मिस्त्री को उपाध्यक्ष, चंडीदास पुरी को जिला सचिव, अशोक कुमार चंद्र, तुलाराम माल, मानिक चंद्र लोह एवं पारस घोष को संयुक्त सचिव चुना गया. अनिल कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष व बिना कुमारी को महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी नियुक्त किया गया. वहीं कार्यकारिणी समिति में प्रताप सिंह, मीना कुमारी, राधे प्रसाद, फणी भूषण मंडल, अनिल कुमार चौधरी, अजीत कुमार घोष, शिवनंदन महतो, शक्तिपद खान, जयदेव खान, मधुसूदन राय, प्राण गोपाल महतो, श्याम सुंदर झा, उद्धेश्वर मुर्मू, ब्रजमोहन मंडल एवं कंचन गोपाल मंडल शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

