जामताड़ा. मिहिजाम के अमोई फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को आदिवासी युवा क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने फुटबॉल में किक लगाकर उद्घाटन किया. शुरुआत में महात्मा गांधी एवं दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान निवर्तमान वार्ड पार्षद विष्णु देव मुर्मू, महेंद्र टुडू, सनातन हांसदा, साहबलाल हेंब्रम, मदन मरांडी, नीलू सोरेन, अरुण यादव आदि मौजूद रहे. टूर्नामेंट में झारखंड एवं बंगाल के कुल 16 टीमों ने भाग लिया. उद्घाटन मैच शहरडाल और पोराडीह के बीच खेला गया. इसमें पोराडीह की टीम ट्राइब्रेकर गोल देकर जीत हासिल की. कॉमेंट्रेटर की भूमिका अजित मुर्मू एवं नवल देव किस्कू ने निभायी. मौके पर क्लब के प्रवीण हेंब्रम, मुकेश मरांडी, विक्रम मिर्धा, सुभाष हेंब्रम, अंशु सोरेन सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

