23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दिघारी गांव से 800 पेटी नकली शराब किया जब्त

जामताड़ा उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने दिघारी गांव से 800 पेटी नकली शराब जब्त किया है.

नारायणपुर. जामताड़ा उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के दिघारी गांव में छापेमारी की. छापेमारी में देवघर उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस भी शामिल थी. छापेमारी के दौरान दिघारी गांव के कारू मियां के खपरैल और पक्का घर से भारी मात्रा में विदेशी नकली शराब जब्त किया गया. छापेमारी टीम की मानें तो इस स्थान पर भंडारण किया जा रहा था. यहां से अन्य जगहों के लिए तस्करी हो रही थी. इस दौरान विभिन्न ब्रांड की 800 पेटियों में बंद शराब की बोतलों को पुलिस ने बरामद किया है. इसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बतायी जा रही है. छापेमारी के दौरान टीम को कारू मियां के घर से एक बोलेरो, एक पिकअप और एक हाईवा भी मिला. जो संभवत: शराब के ट्रांसपोर्ट में उपयोग किया जा रहा था. इसे भी टीम ने जब्त कर लिया है. उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई गुरुवार को दिन के 11:00 बजे से शुरू हुई, जो लगभग शाम को 4:00 बजे तक चली. हालांकि छापेमारी के दौरान टीम को शराब के इस गोरखधंधे से जुड़े लोग हाथ नहीं लगे. उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त शराब की पेटियों और वाहनों को नारायणपुर थाना में सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि इसी गांव में वर्ष 2017 में भी पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब जब्त किया था. हालांकि देर शाम तक जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नारायणपुर थाना में शराब की पेटियों की गिनती हो रही थी. दिघारी गांव गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे से सटा हुआ है. इसका फायदा शराब तस्कर उठाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें