नाला. नाला पुलिस की ओर से ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व शांतिपूर्वक मनाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाइक से पेट्रोलिंग की गयी. नाला थाना से क्षेत्र के कास्ता, सुल्तानपुर, चिचुड़बील, टेसजोड़िया, बामनडीहा आदि गांवों में जाकर पुलिस जवानों ने पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा पर्व के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेंगे तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. वहीं सोशल मीडिया में किसी प्रकार की अफवाह फैलाने एवं सामाजिक समरसता बिगड़ने जैसा पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी मिलती है तो पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है