कुंडहित. बागडेहरी पुलिस ने डकैती और बमबाजी मामले में फरार चल रहे बंगाल के दो अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती की. थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में बागडेहरी पुलिस बंगाल के लोकपुर थानांतर्गत बुधपुर गांव पहुंची, जहां बुधपुर निवासी शेख मोताई के घर की कुर्की करते हुए सामान जप्त कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी बागडेहरी थाना कांड संख्या 19/22 में नामजद थे. इस मामले में कुल तीन लोग नामजद हुए थे. तीनों आरोपियों पर कपासतोड़िया में बमबाजी कर डकैती की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा था. घटना के समय एक आरोपी मौके से गिरफ्तार हो गया था जो जेल में है. वहीं मामले में फरार चल रहे आरोपी शेख मोताई के विरुद्ध न्यायालय के निर्देश पर गुरुवार को बंगाल के लोकपुर थाने की पुलिस की मदद से कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है