जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 को लेकर बैठक हुई. डीसी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा की. उन्होंने सभी विद्यालयों में मिशन मोड में पौधरोपण करने का निर्देश दिया. कहा कि पौधों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने गतिविधियों को व्हाट्सएप के जरिए साझा करने को कहा. साथ ही विभागीय पोर्टल पर भी अपलोड करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अभियान के तहत सभी सरकारी विद्यालयों व निजी विद्यालयों में भी पौधरोपण करने कहा. इसके लिए वन विभाग से कोऑर्डिनेशन कर निशुल्क पौधा प्राप्त करने को कहा. जिले के सभी कोटि के कुल 1124 विद्यालयों में इको क्लब का गठन की जानकारी ली. शत प्रतिशत विद्यालयों में जल्द इको क्लब का गठन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. बता दें कि एक पेड़ मां के नाम अभियान 5 जून से संचालित है. 30 सितंबर तक जिलेभर में पौधे लगाने का लक्ष्य है. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

