कुंडहित. आइडीए प्रोग्राम की गति तेज करने के उद्देश्य से बुधवार को पालाजोड़ी पंचायत भवन में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बीडीओ जमाले राजा ने उपस्थित लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जानकारी दी. अभियान के महत्व को समझाया और उनसे पंचायत क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की अपील की, ताकि अभियान को तय समय पर पूरा किया जा सके. क्षेत्र से फाइलेरिया रोग को भगाया जा सके. बीडीओ ने कहा कि फाइलेरिया की दृष्टिकोण से कुंडहित प्रखंड को स्वास्थ्य विभाग ने हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया है. ऐसे में इस अभियान सफल बनाना बेहद जरूरी है. मौके पर पीरामल फाउंडेशन के अभिषेक कात्यायन, एमपीडब्ल्यू सलीम खान, निर्मल फौजदार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

