28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लोगों ने मकर संक्रांति पर अजय नदी में किया पुण्य स्नान

मकर संक्रांति पर अजय नदी के सतसाल, धधकिया, अमलाचातर, केसड़ी, मोहनपुर, जुड़ीडंगाल, खड़ीमाटी, महेशमुंडा घाट पर पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिंदापाथर. क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मकर संक्रांति पर अजय नदी के सतसाल, धधकिया, अमलाचातर, केसड़ी, मोहनपुर, जुड़ीडंगाल, खड़ीमाटी, महेशमुंडा घाट पर पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अमलाचातर, सतसाल में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर मेले का आयोजन किया गया. मकर संक्रांति पर बिंदापाथर, मंझलीडीह, घाघर, चापुड़िया, पालाजोरी, जलांई, डुमरीया, हरिराखा, मोहनबांक, प्रजापेटिया, बड़वा, मोहजुड़ी, तिलाकी के लोगों ने तालाब, जोड़िया एवं नदी में स्नान किया. इसके बाद तिल, पुआ पकवान के साथ-साथ दही, चूड़ा, मिट, मछली आदि खाया. लोगों ने स्नान कर मंदिरों में की पूजा-अर्चना नाला. प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. मौके पर सूर्योदय से पूर्व अजय नदी के दुबलकुंडा, परिहारपुर, शीला नदी के पिपला, टेसजोड़िया, कोलीडीह, बादलपुर आदि घाटों में लोगों ने पुण्य स्नान किया. इसके पश्चात महेशमुंडा स्थित शिवालयों में, नाला स्थित कर्दमेश्वर, देवलेश्वर शिव मंदिर एवं मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर में पूजा-अर्चना कर माथा टेका. धन, यश, आयु, ऐश्वर्य, वैभव की कामना की. लोगों ने सूर्यदेव की उपासना करने बाद गरीबों को तिल से बने लड्डू, तिलकुट, पीठा, पकवान आदि दान किया. तिलकूट, दही, चुड़ा का भोजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel