जामताड़ा. पतंजलि योग समिति का स्थापना दिवस सोमवार को बाजार दुर्गा मंदिर, जामताड़ा के प्रांगण में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत योग अभ्यास से की गई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. इसके पश्चात यज्ञ-हवन कर संगठन की उन्नति, समाज कल्याण की कामना की गयी. पतंजलि योग समिति के प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व में किया. वक्ताओं ने योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी जीवनशैली को अपनाकर स्वस्थ समाज के निर्माण पर बल दिया. मौके पर जिला महामंत्री संजय रवानी, किसान प्रभारी सुधांशु शेखर महतो, अरुण साव, गोपाल साव, नेपाल साव, दिलीप चौधरी, सरस्वती देवी, मंजू देवी, कृष्णा देवी, मुन्नी देवी, रूपा देवी आदि मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

