13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना जाली के हाई टेंशन तार पार करने से दहशत में रामनगर के ग्रामीण

विभाग ने गांव से पंप तक बिना सुरक्षा जाली के हाई टेंशन तार खींच दिए हैं. इन तारों से कभी-कभी ट्रांसफॉर्मर और खंभों पर चिंगारी उठती देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है.

नारायणपुर. नारायणपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में कुछ दिन पहले बने पेट्रोल पंप में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग ने गांव से पंप तक बिना सुरक्षा जाली के हाई टेंशन तार खींच दिए हैं. इन तारों से कभी-कभी ट्रांसफॉर्मर और खंभों पर चिंगारी उठती देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीण राघवेंद्र नारायण सिंह, प्रमोद रजवार, शिवलाल तुरी, शांति देवी, पंकज कुमार सिंह, मृगेंद्र कुमार सिंह, किशोर रजवार, जागेश्वर राय सहित अन्य लोगों ने बताया कि 11,000 वोल्ट की ये तारें घने पेड़ों के बीच से और बेहद कम ऊंचाई पर गुजारी गयी हैं. सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि इन हाई वोल्टेज तारों को साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे के ऊपर से पार कराया गया है. रविवार सुबह करीब 7 बजे इन तारों में लगातार स्पार्किंग और तेज आवाज होने लगी, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए. स्थानीय बुद्धिजीवियों ने तुरंत एक परिचित बिजली कर्मी को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करवायी. ग्रामीणों का कहना है कि यह 11,000 वोल्ट की तारें उनके जान-माल के लिए खतरे की घंटी हैं और बिजली विभाग का यह कदम अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना है. जब उन्होंने विभाग से इस लापरवाही के बारे में पूछा, तो जवाब मिला कि “जब पेड़ों के बीच से होकर तारें खींची जा रही थीं, तब आपने विरोध क्यों नहीं किया?” ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पहले यह अंदाजा ही नहीं था कि यह काम इतना खतरनाक है. राघवेंद्र नारायण सिंह के अनुसार, यह कार्य रात के अंधेरे में, ग्रामीणों की नजरों से बचाकर किया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इन तारों का रूट तत्काल नहीं बदला गया और उनकी आवाज बिजली विभाग तक नहीं पहुंची, तो वे अपने परिवार के साथ साहिबगंज-गोविंदपुर हाईवे पर धरना देने को मजबूर होंगे.

क्या कहते हैं विभागीय जेई :

रामनगर गांव में एक पेड़ की टहनी तार पर गिर गयी थी. इस कारण समस्या उत्पन्न हो रही थी. उसे तुरंत ठीक किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत जल्द गांव में जिस जगह से तार गुजरी है, वहां पर जाली लगा दिया जाएगा. ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.

– शशिकांत मुर्मू, जेई़, बिजली विभाग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel