10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 763 आवेदनों में से 522 का किया गया ऑनलाइन

आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम दिन शुक्रवार को फतेहपुर प्रखंड के पालोजोडी पंचायत स्थित मैदान में शिविर लगाया गया.

बिंदापाथर. आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम दिन शुक्रवार को फतेहपुर प्रखंड के पालोजोडी पंचायत स्थित मैदान में शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू, उपसमाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, 20 सूत्री अध्यक्ष परेश यादव, मुखिया छोटेलाल मुर्मू, उपमुखिया दामोदर राय ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा सावित्रीबाई फूले, किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा, कृषि, आपूर्ति, स्वास्थ्य, बालविकास, वृद्धापेंशन, राजस्व, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र से संबंधित कुल 28 स्टॉल लगाये गये थे. वन विभाग को छोड़ कर सभी स्टॉलों पर तत्परता के साथ कर्मियों ने सभी आवेदनों का निष्पादन किया. सभी विभागों को मिलाकर कुल 763 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 522 आवेदन ऑनलाइन किया गया. वहीं डीडीसी निरंजन कुमार, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्राधिकारी संतोष कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. मौके पर कालीदास टुडू, प्रभारी पंचायत सचिव आनंद हांसदा, पंचायत समिति सदस्य लालमोहन चौधरी, ग्राम प्रधान सदानंद यादव, वकील हेंब्रम, संदीप यादव, एएनएम निर्मला देवी, महिला पर्यवेक्षिका सिंगो प्रभावती, दानीनाथ महतो, काशीनाथ महतो आदि थे. वृद्धावस्था व विधवा पेंशन योजना की दी गयी स्वीकृति बिंदापाथर. नाला प्रखंड के महुलबना पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शुभारंभ सीओ किशोरी यादव ने किया. शिविर में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, शिक्षा, श्रम, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, कृषि, समाज कल्याण विभाग ने स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन लिया. ऑन द स्पॉट विभिन्न योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी. सीओ किशोरी यादव एवं विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा ने दर्जनों वृद्धा, विधवा को पेंशन की स्वीकृत दी. सीओ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार खुद चलकर गांव में आ रही है. इससे लोगों को ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान हो रहा है. विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. मौके पर डॉ रामकृष्ण बाबू, दिनेंदु साहा, सीआइ श्याम सुंदर बेसरा, भोलानाथ सिंह, नित्यानंद गोराई, बिधान साधु, संदीप सिंह, सुबल सिंह आदि मौजूद थे. शिविर में लोगों ने अबुआ आवास के लिए दिया आवेदन नारायणपुर. प्रखंड के बूटबेरिया और चंपापुर पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रभारी बीडीओ कमलेश कुमार दास मौजूद थे. मनरेगा, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, स्वास्थ्य, कल्याण, कृषि, सामाजिक सुरक्षा विभाग ने स्टॉल लगाए थे. स्टॉल के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिया गया. शिविरों में अधिकांश लोग खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर आए थे. बूटबेरिया पंचायत में आयोजित शिविर में ताशिमन खातून अपने पांच वर्षीय पुत्र फरहान अब्दुल्ला का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए आई थी, लेकिन वह बेरंग लौट गयी. उन्होंने बताया कि विगत वर्ष भी आयोजित शिविर में हमने नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक नाम नहीं जुड़ा. शिविर में अधिकांश लोगों ने अबुआ आवास के लिए आवेदन किया. मौके पर डॉ सुनील प्रसाद सिंह, डॉ सुशील टुडू, जेइ कुंदन कुमार, अमित कुमार, तापस लायक, नरेश सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें