10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन

उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि सुशासन देश की प्रगति की कुंजी है. ''प्रशासन गांव की ओर'' एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण समुदायों के करीब लाना है.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त रवि आनंद, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सीपीग्राम मुकेश कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया. उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि सुशासन देश की प्रगति की कुंजी है. ””प्रशासन गांव की ओर”” एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण समुदायों के करीब लाना है, ताकि जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना सुनिश्चित हो सके. कहा कि कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं में मौके पर ही शिकायतों का निवारण, सीपी ग्राम और राज्य पोर्टल के माध्यम से शिकायतों का समाधान, सेवा वितरण आवेदनों का त्वरित निष्पादन करना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित एवं निर्धारित समयावधि में निष्पादन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिन समस्याओं का निष्पादन तुरंत हो सकता है, उसका निष्पादन उसी दिन करें. जिन समस्याओं का निष्पादन तुरंत नहीं हो सकता है, उसे निश्चित समय में पूरा करें. कहा कि न सिर्फ सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के दरम्यान, बल्कि साल के 365 दिन अधिकारी आम लोगों की समस्याओं को संवेदनशील होकर सुने एवं उसका ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें. वहीं परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस दौरान उपस्थित लोगों को अभियान से संबंधित उपलब्धियों एवं किए जा रहे कार्यों का शॉर्ट वीडियो दिखाकर सभी से गंभीरता पूर्वक एवं सजग होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel