जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने सोमवार को शहर के दो निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया. उन्होंने ब्लॉक रोड स्थित पारस अस्पताल व कोर्ट रोड स्थित परमानंद अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीसी ने मानक के अनुसार अस्पतालों के संचालन, बेड क्षमता, पॉल्यूशन, फायर सेफ्टी, बायो मेडिकल वेस्ट, साफ- सफाई का निरीक्षण किया. उन्होंने पारस अस्पताल में प्राप्त पॉल्यूशन सर्टिफिकेट से अधिक बेड के लिए विभाग से परमिशन लेने का निर्देश दिया. परमानंद अस्पताल में डीसी ने पायी कि अस्पताल में साफ-सफाई की काफी कमी है. पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बना है. अप्लाई किया गया है. मानक के अनुसार अस्पताल संचालन में विभिन्न कमियों को लेकर डीसी ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने संबंधित अधिकारी को समुचित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर डीएफओ राहुल कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है