करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कमारडीह गांव के समीप हादसा प्रतिनिधि, जामताड़ा. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कमारडीह गांव के पास खेत से काम कर लौट रहे व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कमारडीह के अर्जुन रजक (40) सड़क से दूर जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने मदद के लिए एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन विलंब होता देख लोग अर्जुन को ऑटो से लेकर सदर अस्पताल जामताड़ा लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक अर्जुन रजक के पुत्र विशाल रजक ने बताया कि उनके घर पर उनके पिता ही पूरा परिवार चलाते थे. पिता की मौत के बाद पूरे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर रजक ने बताया कि वह इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं. चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क पर अंबेडकर चौक के पास दुर्घटना हुई थी, जिसमें अज्ञात वाहन देवघर की ओर भागते हुए देखा गया. हम लोग अर्जुन रजक को इलाज के लिए लेकर आ रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया. देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया. – क्या कहते हैं थाना प्रभारी – एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. दूसरे जिले की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है, ताकि वाहन की तलाश की जा सके. अभय कुमार, करमाटांड़ थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

