जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुई. कक्षा नौवीं व 10वीं के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का संचालन किया. उन्होंने अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गीत, नृत्य, नाटक और कविता-पाठ प्रस्तुत किये. विशेष रूप से ‘गुरु की महिमा’ नाट्य का मंचन और समूह नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा और आभार प्रकट किया. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ. दुर्गादास भंडारी ने कहा कि शिक्षक ही वह दीपक हैं, जो अपने ज्ञान से अज्ञान का अंधकार दूर कर विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करते हैं. विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक और राष्ट्र के सच्चे निर्माता होते हैं. प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. मौके पर विजन-ई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, उप-प्राचार्य लारेब खान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

