मुरलीपहाड़ी. नववर्ष की तमाम खुशियों के साथ नये साल का आगाज बड़े ही धूमधाम से हुआ. लोग हैप्पी न्यू ईयर कह कर नये साल का स्वागत करने में लगे रहे. करमदहा सहित अन्य मंदिरों में हर हर महादेव, जय श्री राम के पावन जयघोष से मंदिर प्रांगण गूंजने लगे थे. पूजा-पाठ का यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. वहीं प्रखंड के प्रमुख नदी घाटों में सबसे मनोरम स्थल बराकर नदी का करमदहा घाट इस साल भी सैकड़ों सैलानियों से पट गया. नदी के किनारे व पत्थर के ओट तले लोगों ने वनभोज का आनंद लिया. हालांकि आज की सुबह ठंड लेकर शुरू हुआ. फिर भी करमदहा घाट में भी लोगों ने जमकर वनभोज का आनंद उठाया. डीजे की धुन और भोजपुरी संगीत पर युवाओं ने खूब मस्ती की. घांटी जंगल के साथ बराकर नदी के नौघट्टा घाट, करमदहा घाट, जुरगुडीह घाट, नयाडीह घाट, घटियारी पालोबेडा व नतूनडीह घाट पर भी लोगों ने पिकनिक मनाकर नये साल के पहले दिन का जश्न मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

