– जामताड़ा महाविद्यालय में एनएसएस वन के तहत शिविर का किया उदघाटन फोटो – 14 स्वयं सेवक को सम्मानित करते कार्यक्रम समन्वय डॉ धनंजय मिश्रा व अन्य प्रतिनिधि जामताड़ा जामताड़ा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना-वन की ओर से 24 फरवरी से दो मार्च 2025 तक बेना गांव में विशेष शिविर लगाया जायेगा. सोमवार को जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में शिविर का उद्घाटन विवि के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय मिश्रा, प्राचार्य प्रो कौशल, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई एवं इकाई 2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रीति ने संयुक्त रूप से किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ राम स्नेही राम ने किया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने मुख्य अतिथि डॉ धनंजय मिश्रा का स्वागत किया. माैके पर डॉ धनंजय मिश्रा कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें समाज से जोड़ता है. आने वाले समय में यह हमारी पढ़ाई के लिए भी एक आवश्यक अंग बन सकता है. क्योंकि नयी शिक्षा नीति में हम विभिन्न विषयों का अध्ययन करते हैं. कहा कि एनएसएस हमारे सर्वांगीण विकास का एक अच्छा माध्यम है. हम अपनी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर ला सकते हैं. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रिजवान ने किया. मौके पर शिक्षक डॉ एस एन बंदोपाध्याय, डॉ प्रीति, डॉ अनिकिता वर्मा, प्रो महादेव चंद्र यादव, डॉ वीरेंद्र सिंह, प्रो रेशमा टोपो, कर्मी समीर झा, तापस कुमार चौबे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है