मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम के एनएसएस इकाई ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को ग्रामीणों को शिक्षा व स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी. एनएसएस इकाई वन महुलबना गांव में स्कूली बच्चों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी गयी. इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव व स्वयंसेवक मौजूद रहे. सरकार की ओर से ग्रामीणों अंचलों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया. योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं या नहीं, कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ इन्हें प्राप्त हो रहा है. इसकी सूची भी तैयार की गयी. ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी संग्रह किया. इकाई दो के कार्यक्रम पदाधिकारी देवकी पंजियारा व स्वयंसेवकों ने चयनित गांव भागा पंचायत के बेवा स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी. स्वयं सेवकों ने बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट एवं स्टेशनरी समान का वितरण किया. स्वयंसेवकों ने गांव में साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया. मौके पर स्वयंसेवक सना इकबाल, ज्योति मुर्मू, शबी खातुन, संतोषी कुमारी, राहुल साव, बबिता हेम्ब्रम, सीमा सिंह, राहूल कुमार ललीता कुमारी, अंशु कुमारी, जसप्रीत सिंह, नेहा कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, राज कुमार, कृष्ण कुमार, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है