11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब पंचायतों में होगा आधार अपडेशन का कार्य

ग्रामीणों को गांव में ही आधार से संबंधित सेवाएं नाम, पता, मोबाइल नंबर अपडेट करने में सुविधा होगी.

संवाददाता, जामताड़ा. जिले में आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं को अब ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराया जायेगा. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को अपने गांव में ही आधार से संबंधित सेवाएं जैसे नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा देना है, जिससे उन्हें प्रखंड या जिला मुख्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिले. इन केंद्रों का संचालन पंचायत सहायकों द्वारा किया जाएगा. पंचायत स्तर पर यह सुविधा मिलने से लोगों को अब आधार में सुधार के लिए ग्रामीणों को प्रखंड या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वे अपने गांव के पंचायत सचिवालय में ही यह काम करा सकेंगे. गांव में ही आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर में सुधार किया जा सकेगा. इसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा करनी होगी. जानकारी के अनुसार बायोमीट्रिक (जैसे- अंगूठे के निशान) में सुधार के लिए अभी भी प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ सकता है, लेकिन अन्य छोटे-मोटे काम पंचायत स्तर पर ही हो जाएंगे. इस संबंध में सीएससी मैनेजर सलिल कुमार ने कहा कि अभी आधार अपडेट के कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय के अलावा कई बैंकों में यह सुविधा मिल रही है. जहां काफी भीड़ देखी जाती है. जल्द ही सभी पंचायतों में आधार अपडेट का कार्य शुरू कराया जा रहा है. ताकि लोगों को अपने पंचायत में यह सुविधा मिल सके. इससे लोगों का समय भी बचेगा और परेशानी भी कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel