प्रतिनिधि, नाला. इफको एवं हरे कृष्णा खाद बीज भंडार की ओर से किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को जागरूक कर बेहतर उत्पादन के लिए विभिन्न फसलों में किस मात्रा में खाद डालना चाहिए. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने किसानों को खेती कार्य में प्रयोग की जाने वाली खाद के बारे में जानकारी दी. कहा कि जागरुकता के अभाव में किसान किस फसल में क्या खाद डालना चाहिए और कितनी मात्रा में इसकी समझ नहीं रहने कारण कभी-कभी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देता है. उन्होंने सभी किसानों को उचित जानकारी प्राप्त कर ही अपने खेतों में खाद डालने की सलाह दी. मौके पर मुर्गाबनी, ताराचटिया, सागजुड़िया, मोहनाबांक, जीवनपुर आदि गांव के बाबलू चार, परिमल घोष, मदन घोष, पवन घोष, संजय पातर, विनोद हांसदा, विश्वजीत दास, अनंत मंडल, समेत लगभग 400 किसानों के बीच हरे कृष्ण खाद बीज भंडार की ओर से मुफ्त में चार-चार किलो इफको नैनो यूरिया एवं इफको डीएपी वितरण किया गया. मौके पर आयोजक तन्मय घोष, इफको के क्षेत्र प्रबंधक नवीन कुमार, पूर्व उपप्रमुख विमल कांत घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

