नाला. नाला के दलाबड़ गांव स्थित काली मंदिर परिसर में यज्ञ कमेटी के ओर से नौ दिवसीय विष्णु एवं श्रीश्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ शुक्रवार से प्रारंभ हुआ. मौके पर बनारस यूपी के आचार्य परमात्मा पांडेय के सानिध्य में सहयोगी आचार्य ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ मंडप का शुद्धिकरण किया. यज्ञ भगवान को यज्ञ मंडप में आवाहन किया. आचार्य परमात्मा पांडेय एवं सहयोगी आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार से सभी देवी देवताओं का आवाहन पूजन किया. यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर महायज्ञ प्रारंभ किया. महायज्ञ के अवसर पर मंत्रोच्चार से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस महायज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में मुकेश झा एवं उनकी धर्म पत्नी भी भाग लिया. सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ मंडप पहुंच कर माथा टेका. जानकारी हो कि गुरुवार को गाजे-बाजे एवं हरिनाम संकीर्तन के साथ कलश स्थापना की गयी थी. यज्ञ मंडप के संलग्न मैदान में विशाल मेला का भी आयोजन किया गया है. शाम 6-9 बजे तक सच्चिदानंद ब्रह्मचारी जी श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे. वहीं रात 9 बजे से पश्चिम बंगाल बोलपुर के बांग्ला भजन कीर्तन गायिका कृष्णा मंडल चौधरी कीर्तन प्रस्तुत करेंगीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है