विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया पेट्रोल पंप के समीप रेलवे अपलाइन में रविवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई. इसके बाद मृतक के परिजन को फोन करके इसकी सूचना दी गयी. वहीं मृतक की पहचान बिहार, नवादा जिले के चपरेहट गांव के राजो राजवंशी (75) के रूप में हुई है. मृतक पश्चिम बंगाल के कुल्टी में मजदूरी का काम करते थे. वह दशहरा को लेकर ट्रेन से अपने घर बिहार जा रहे थे. घटना की खबर सुनते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी, एसआइ कुलदीप मिंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां मृतक के बेटे वीरेंद्र राजवंशी को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

