मिहिजाम. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 स्वर्णिम वर्ष पूरे होने पर चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में स्मरणोत्सव मनाया गया. महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक के नेतृत्व में वंदे मातरम् राष्ट्रीय गीत का गौरवगान किया गया. मौके पर विभिन्न विभागों के प्रधान अध्यक्ष, मुख्य विभागाध्यक्ष और कर्मचारी मौजूद थे. नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया. पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

