प्रतिनिधि, जामताड़ा. जामताड़ा प्रखंड के मेझिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. बुधवार को खेले गये फाइनल में मोमिन टोला मेझिया और बाबा-11 श्यामपुर की टीम आमने-सामने हुई. रोमांचक मुकाबले में मोमिन टोला मेझिया की टीम ने जीत हासिल की. फाइनल मैच में मानवाधिकार संगठन के केंद्रीय सचिव हाफिज एहतेशामुल मिर्जा व झारखंड प्रदेश महासचिव अकबर अंसारी मौजूद रहे. दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर हाफिज एहतेशामुल मिर्जा ने कहा कि जामताड़ा जिले के हर पंचायत और प्रखंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. गांव के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता. कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन का ध्यान ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर नहीं जाता, जिससे उन्हें उचित सहयोग नहीं मिल पाता. मौके पर भगीरथ पंडित, महेंद्र सोनकर, बालेश्वर मंडल, देव सोरेन, सुभाष, फुरकान अंसारी, खुरशेद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

