कुंडहित. बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूल के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार, दामाधारा गांव के रहने वाले शांतिपद माजी सोमवार को कुंडहित आए थे. उन्होंने कुंडहित एसबीआइ से 25000 रुपये की निकासी की. इसके बाद 1500 रुपए खर्च किए, शेष 23,500 थैले में रखकर अपनी बाइक की डिक्की में डाल दिया. इसके बाद वे बाइक लेकर मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय में पोते को देखने पहुंचे. विद्यालय के बाहर बाइक खड़ी कर विद्यालय के अंदर चले गए. वापस निकालने पर उन्होंने डिक्की खुला पाया तो देखा कि रुपये का थैला गायब हो चुका है. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की जांच किए जाने पर पता चला कि उनकी बाइक लगने के बाद दो बाइक वाले स्कूल के सामने आए. उन्होंने अपनी गाड़ी घुमाए. इसी दौरान बाइक पर मौजूद एक व्यक्ति पीड़ित के बाइक के पास आया और डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपये वाला थैला निकाल कर वहां से रफू चक्कर हो गया. सीसीटीवी से हुए इस खुलासे से अनुमान है कि चोरी करने वालों को पता था कि शांतिपद माजी ने अपने डिक्की में रुपये का थैला रखा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी करने वाले लोग बैंक से ही शांतिपद का पीछा कर रहे थे. पीड़ित ने सूचना कुंडहित थाने को दी है. सूचना मिलने के बाद कुंडहित पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

