कुंडहित. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो की उपस्थिति में माझी हड़ाम मंगल मुर्मू ने गेरुआपहाड़ी मोड़ पर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर की गयी. गौरतलब है कि गुरुजी के निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर है. इसी कारण विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने न तो स्वयं शिलान्यास किया और न ही फूल-माला अथवा गुलदस्ता ग्रहण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष ने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी है. नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंडों में लगभग 130 सड़कों का कार्य आरंभ किया गया है, जिनमें कई पूर्ण हो चुकी है और शेष पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सिर्फ बोलता नहीं, बल्कि करके दिखाता है. नाला विधानसभा क्षेत्र पहले से बेहतर हुआ है – बिजली आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में बागडेहरी नया थाना भवन उद्घाटित किया गया है, जिससे पुलिस जवानों को काम करने में बड़ी सुविधा होगी. गुरुजी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड का अलग राज्य बनना गुरुजी की देन है और आज जो विकास हो रहा है, वह भी उनके ही सपनों का परिणाम है. गुरुजी के आदर्श और सिद्धांत युगों तक यहां प्रेरणा देते रहेंगे. जानकारी के अनुसार यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के तहत श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज दुमका द्वारा बनायी जाएगी. चार किलोमीटर लंबी यह सड़क गेरुआपहाड़ी मोड़ से सिमलकोंदा तक बनेगी. मौके पर जिला सचिव परेश यादव, नाला प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, कुंडहित प्रखंड सचिव कुतुबुद्दीन खान, केंद्रीय समिति सदस्य शेख जहांगीर, मनोरंजन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

