भगवान के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ गांधी मैदान में आठ दिवसीय भागवत कथा आज से होगा शुरू संवाददाता, जामताड़ा. न्यू टाउन स्थित गांधी मैदान से शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी की ओर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा सह झांकी निकाली गयी. श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में निकली इस रथयात्रा ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया. सुबह से ही गांधी मैदान दुर्गा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा, जहां भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमा का विशेष पूजन कर उन्हें रथ पर विराजमान किया गया. रथयात्रा की शुरुआत गांधी मैदान दुर्गा मंदिर से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ढोल-नगाड़े की गूंज, मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन के साथ पूरा शहर भक्ति में डूबा नजर आया. भगवान के रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रथ के आगे-आगे चल रही सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस रथयात्रा में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रथयात्रा के सफल आयोजन में जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटी की भूमिका सराहनीय रही. कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, प्रभु मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल हुए. इस मौके पर कमेटी ओर से घोषणा की गयी कि शनिवार से आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. इस भागवत कथा में विशेष रूप से कोलकाता के प्रसिद्ध भागवत कथावाचक सुब्रत बंदोपाध्याय कथा वाचन करेंगे. कमेटी ने शहरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें. रथयात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने में प्रशासन और आयोजन समिति की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी थी. नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

